देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा 10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अलावा राज्य आंदोलन में शहीद हुए परिवार के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे। शुक्रवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।
स्चिव सूचना, विनोद शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में ध्वाजारोहण के बाद थल सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्काउट गाइड और प्रांतीय रक्षक दल के परेड की सलामी मुख्यमंत्री लेंगे। 14 अगस्त की शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक लाउण्स्पीकर से देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। 14 अगस्त को ही कवि सम्मेलन, मुशायरे का आयोजन होगा। 15 अगस्त खेलकूद, वृक्षारोपण, दौड़ का आयोजन होगा। निर्देश दिये गये कि इस बार सरकारी भवनों को एल.ई.डी. बल्ब से प्रकाशमान किया जाय, जिससे की बिजली की खपत कम हो। साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया जाय। हरेला के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाए।
बैठक में सचिव शहरी विकास डी.एस.गब्र्याल, सचिव आवास विकास आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव परिवहन सी.एस.नपलच्याल, सचिव समाज कल्याण भूपिंदर कौर औलख, एडीजी राम सिंह मीना, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, एसएसपी देहरादून सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।