देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में जनपद के समस्त ब्लाॅको के ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। इस अवसर पर
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ग्राम सभाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होगा, राज्य सरकार इसका विशेष ध्यान रखेगी।
जनपद के प्रधान प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य वित्त से मिलने वाले बजट को हटाकर क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत को आवंटन कर दिया है, जिस कारण ग्राम सभा की प्रथम ईकाई प्रधान द्वारा राज्य वित्त से संचालित विकास कार्य नही होगें, जो कि उनके साथ अन्याय है। प्रधान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री रावत से राज्य वित्त से मिलने वाले बजट को पूर्व की भाॅति रखे जाने की मांग की। जिससे राज्य वित्त से होने वाले विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की भूमिका बनी रहें।
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य वित्त आवंटन में किसी भी ग्राम सभा के साथ अन्याय नही होगा। राज्य सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी। उन्हांेने कहा कि इस सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले का निस्तारण शीघ्र कर दिया किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैदहवें वित्त की धनराशि इस माह के अंत तक जारी कर दी जायेगी। उन्होंने आश्वास्त किया राज्य में लगभग 80 प्रतिशत कम आबादी वाली ग्राम सभाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा ताकि दूरस्थ पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को कम किया जा सके।