देहरादून: रायपुर विकासखण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख श्रीमती बीना बहुगुणा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुत की गयी।
बैठक में ब्लाक प्रमुख ने सभी जनपदीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गयी जन समस्याओं को गम्भीरता से लेने तथा उसका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने पिछली योजनाओं के लिए अनुपूरक प्रस्ताव बनाने तथा ग्राम श्री पुरस्कार के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को वितरित की गयी बुकलेट को भरकर ब्लाक मुख्यालय में जमा करने का आग्रह किया। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए जनता को जागरूक करने तथा आवश्यक रूप से आधार कार्ड की एक प्रति विकासखण्ड में जमा करने का आग्रह किया जिससे सभी संचालित हो रही योजनाओं से जोड़ा जा सके।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकत्तर समस्याएं विद्युत विभाग, लो.नि.वि, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल आदि विभागों से सम्बन्धित समस्याएं सामने आई, जिनका उपस्थित जनपदीय अधिकारियों द्वारा तत्काल निराकरण करने व कुछ का समाधान का आश्वासन दिया गया। सदन द्वारा रायपुर क्षेत्र में आंचल डेरी संचालन के लिए महिला स्वंय सहायता समूह तथा ब्लाक सभागार से लगे दूरदर्शन क्षेत्र के पास हाॅट बाजार लगाने का अनुमोदन किया गया।