देहरादून: आगामी खरीद सत्र में किसानों से धान की खरीद इ-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से करने हेतु प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्राम्य विकास, पंचायती राज मंत्री, प्रीतम सिंह ने आज विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की अध्यक्षता की।
कैबिनेट मंत्री श्री प्रीतम सिंह ने इ-प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया को मध्य प्रदेश के पैटर्न पर संचालित किये जाने के लिए सहमति व्यक्त की तथा मध्य प्रदेश पैटर्न का अध्ययन कर इसे प्रदेश में लागू करने के लिए वांछित धनराशि के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव खाद्य राधा रतूड़ी को दिये, जिसमें कृषि सहकारिता, मण्डी समिति के शीर्ष अधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से केन्द्र सरकार से भी इस योजना के लिए धन की पैरवी करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया की वर्तमान में प्रदेश में 160 खरीद केन्द्रों के माध्यम से खाद्यान्न का उठान किया जा रहा है जिसमें से 140 केन्द्र सहकारिता के तथा 20 केन्द्र खाद्य विभाग के हैं। चर्चा के दौरान प्रमुख सचिव श्रीमती रतूड़ी द्वारा अवगत कराया गया की वर्ष 2015-16 में अब तक इन केन्द्रों के माध्यम से सीधे कृषकों से 19,688.87 मीट्रिक टन साधारण तथा 5,931.24 मीट्रिक टन ग्रेड-ए का धान तथा आढ़तियों के माध्यम से 3,42,646.5 मीट्रिक टन साधारण तथा 4,70,489.59 मीट्रिक टन ग्रेड-ए का धान खरीदा जा चुका है, जो 41,273 किसानों से खरीदा गया। इस प्रकार सहकारिता केन्द्रों के माध्यम से 49,338.29 मीट्रिक टन साधारण तथा 4,473.2 मीट्रिक टन ग्रेड-ए धान खरीदा गया। यह धान कुल 51,863 किसानों से क्रय किया गया। क्रय की प्रक्रिया जारी है।
कैबिनेट मंत्री श्री प्रीतम सिंह ने प्रमुख सचिव खाद्य को आढ़तियों के साथ एक बैठक तुरन्त बुलाने के निर्देश दिये उनका कहना था कि मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत खरीदे गये खाद्यान्न में आढ़तियों के द्वारा खरीद का अनुपात बहुत अधिक है जिसको देखते हुए उनके साथ बैठक बहुत आवश्यक है, क्योंकि नई योजना के लागू होने से खरीद एवं मूल्य का भुगतान आॅनलाईन प्रक्रिया से होना है।
ज्ञातव्य है कि योजना में किसानों के लिए एक रजिस्ट्रेशन फार्म तैयार किया गया है जो मण्डी विभाग द्वारा किसानों को दिया जायेगा जिसका पंजीकरण खाद्यान्न विभाग में होगा।
बैठक में अपर सचिव खाद्य रणबीर सिंह चैहान, प्रमुख खाद्य आयुक्त चन्द्र सिंह धर्मसत्तु, मुख्य विपणन अधिकारी एन.सी.सेमवाल, उप निदेशक वी0के0यादव, सामान्य प्रबन्धक मण्डी बी0एस0चलाल, सहकारिता के उप निबन्धक ईरा उपे्रती, अनुभाग अधिकारी हरी सिंह, वरिष्ठ मार्केटिंग आॅफिसर सी.एस.घिल्डियाल आदि मौजूद थे।