लखनऊ: प्रदेश सरकार ने खाद्य पदार्थो की जांच के लिए जनमानस को सशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी है। कोई भी 1000/रू0 जमा करके दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादक खाद्य पदार्थो की जांच करवा सकता है। अनुसचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जय शंकर तिवारी ने बताया है कि दुग्ध एवं उससे सम्बंधित उत्पाद के अतिरिक्त रोजमर्रा उपयोग में आने वाले अन्य खाद्य पदार्थांे जैसे- तेल, वनस्पति, फल, सब्जी, खाद्यान्न एवं दलहन, मिठाइयां, कन्फेक्शनरी, नमक मसाले एवं अन्य उत्पाद चाय,काफी, पान, मसाला तथा पके हुए भोजन के साथ ही प्रोपराइटरी खाद्य पदार्थो की जांच लखनऊ, मेरठ, आगरा, झांसी, गोरखपुर तथा वाराणसी के खाद्य प्रयोगशालाओं में करवा सकते है इससे प्राप्त होने वाली धनराशि को ‘‘04-खाद्य सुरक्षा एवं अधिनियम 2006 के उत्पदों की जांच शुल्क‘‘ में जमा की जायेगी।