लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता को तेल, वनस्पति, फल एवं सब्जी, खाद्यान्न एवं तिलहन, मिठाइयां एवं कनफेक्शनरी, मीठा करने वाले तत्व, नमक, मसाले, चाय-काफी, पान-मसाला पका हुआ भोज्य पदार्थ तथा दुग्ध एवं इनसे संबंधित उत्पाद पदार्थों की गुणवत्ता परीक्षण की सुविधा को विस्तारित किया है।
प्रदेश के आम उपभोक्ता द्वारा प्रति नमूने की जांच हेतु देय निर्धारित शुल्क एक हजार रुपये के साथ प्रदेश में स्थित छः नगरों की प्रयोगशालाओं में नमूने की जांच करायी जा सकती है। इनमें राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला सी0एम0ओ0 परिसर, आगरा तथा क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला मेडिकल कालेज परिसर, मेरठ सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त राजकीय अस्पताल परिसर शिवपुर, वाराणसी, बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज परिसर, गोरखपुर तथा रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज परिसर, झांसी में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशालाओं से जांच करायी जा सकती है।
निजी नमूनों के परीक्षण सुविधा के संबंध में किसी उपभोक्ता द्वारा नमूना निर्धारित शुल्क के साथ सीधे प्रयोगशाला अथवा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जनपदीय कार्यालय में प्राप्त कराया जा सकता है।
2 comments