लेवांते ने स्पेनिश लीग के एक मुकाबले में एथलेटिक क्लब को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद मेजबान टीम अब 14 मैचों में 21 अंकों के साथ तालिका में छठे नंबर पर है। वहीं, एथलेटिको 11 अंकों के साथ 18वें नंबर पर है।
पिछले तीन मैचों में दो ड्रॉ खेलने के बाद इस मैच में लौटी लेवांते के लिए चेमा ने 45वें, जोस कम्पाना ने 59वें और रोजर मार्टि ने 70वें मिनट में गोल दागे।