नई दिल्ली: भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने इटली के अरिजो में इटली की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। भारतीय टीम फरवरी 2013 से तैयारियों में जुटी है। यह जीत उनकी मेहनत और जज्बे को दिखाती है। इस जीत से निश्चित रूप से टीम का मनोबल बढ़ेगा। अभिजीत सरकार ने 31वें मिनट में और राहुल प्रवीण ने 80वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई।
अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप तैयारियां चल रही हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान कोच्चि में एक प्री-क्वार्टर फाइनल, एक क्वार्टर फाइनल और छह क्वालीफाइंग मैचों का आयोजन होगा। फीफा प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, इस आयोजन स्थल की तैयारियां फीफा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ही हो रही हैं। कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सुरक्षा कारणों के तहत सीटों की संख्या को 41,748 तक सीमित करने के लिए कहा गया है।
1 comment