25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश में 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए 27 जुलाई से 09 अगस्त, 2018 तक चलेगा सघन दस्त नियन्त्रण अभियान

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: स्वाती सिंह ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान, गोमती नगर में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने डा0 राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान में ओ0आर0एस0 जिंक कार्नर का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने हाॅट एअर बैलून भी हवा में छोड़े और एन.सी.सी कैडेट्स की रैली व बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

राज्य मंत्री परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण श्रीमती स्वाती सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में आह्वाहन किया कि प्रत्येक नागरिक यह बीड़ा उठाये कि किसी भी बच्चे की मृत्यु दस्त के कारण न हो, बच्चे कुपोषण से मुक्त हों। मंत्री जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए समाज की सोच को बदलना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज जरूरत है कि डायरिया के खिलाफ अभियान को छेड़ते हुए हर व्यक्ति संकल्प लें कि हम वातावरण को स्वच्छ रखेगें और डायरिया को जड़ से खत्म करने के लिए आगे तीन लोगों को संदेश पहुंचायेंगे और वह तीन लोग अपने आगे तीन लोगांे को संदेश प्रसारित कर इस अभियान को आगे बढ़ायेंगे तो निश्चित ही अभियान को सफल बना पायेंगे।

डा0 नीना गुप्ता, महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा दस्त से होने वाली मौतों से बच्चों को बचाया जा सके इस हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा दिनांक 27 जुलाई 2018 से 09 अगस्त 2018 का आयोजन समस्त प्रदेश में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि शून्य बाल दस्त रोग (डायरिया) मृत्यु र्;मतव ब्ीपसकीववक क्पंततीवमंस क्मंजीेद्ध अर्थात दस्त से एक भी बच्चे की मृत्यु न हो। इस दौरान दस्त नियंत्रण सम्बन्धी गतिविधियों के बारे में समुदाय को जागरूक करना दस्त प्रबन्धन सेवायें प्रदान करना, आशा एवं आँगनबाड़ी सहयोग से दस्त रोग के बचाव हेतु 5 वर्ष तक के बच्चों के प्रत्येक परिवार में ओ0आर0एस0 का पैकेट वितरित किया जायेगा ताकि आवश्यकता के समय वे ओ0आर0एस0 उपयोग कर सकें।

डा0 गुप्ता ने बताया कि आशा द्वारा क्षेत्र भ्रमण करने के मध्य यदि कोई बच्चा दस्त से प्रभावित हो, तो उसे उपचार हेतु ओ0आर0एस0 पैकेट के साथ-साथ जिंक की 14 गोलियां भी वितरित की जायेंगी तथा ओ0आर0एस0 के घोल को बनाने की विधि का प्रदर्शन भी किया जायेगा। महानिदेशक ने प्रदेश में पाॅलीथीन पर प्रतिबंध लगाये जाने पर मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पालीथीन में खाद्य पद्रार्थो को रखे जाने से भी कई बीमारियां पनपती थी, अब प्रतिबंध लगने के बाद वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।

अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश निखिल चंद्र शुक्ल ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान में प्रदेश की बाल मृत्युदर में 10 प्रतिशत मृत्यु, ;प्क्ब्थ् 2018 ळव्प् ळनपकमसपदमद्ध दस्त रोगों के कारण होती है। सरकार द्वारा शिशु मृत्यदर में कमी लाने के लिये जननी सुरक्षा योजना, फेसिलटी बेस्ड न्यूबोर्न केयर, आशाओं के माध्यम से होम बेस्ड न्यूबाॅर्न केयर, टीकाकरण आदि अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

महाप्रबन्धक, बाल स्वास्थ्य डा0 अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि इस पखवाड़े में दस्त से बचाव हेतुु विभिन्न विभागों यथा पंचायती राज, शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0 विभाग से समन्वय कर लिया गया है,पखवाड़े के दौरान यह सभी विभाग प्रत्येक जनपद में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जनपद स्तर पर अधिकारियों के समन्वय के लिये आवश्यक कार्यवाही कर ली गयी है। विभिन्न संस्थाओं, आई0ए0पी0, आई0एम0ए0, यूनीसेफ, एन0आई0, सेव दि चिल्ड्रन, उ0प्र0 तकनीकी सहयोग इकाई से सहयोग लिया जा रहा है। ग्राम स्तर पर कार्यरत आँगनबाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी, स्कूल के टीचर्स के माध्यम से दस्त रोग से बचाव के लिये स्वच्छता, स्वच्छ खानपान एवं पेयजल की जानकारी एवं प्रचार प्रसार के लिये सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सघन दस्त नियन्त्रण अभियान स्वास्थ्य विभाग एवं सभी सहयोगी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के सहयोग से पूरे प्रदेश में सफलता पूर्वक संचालित किया जायेगा। समुदाय स्तर तक मोबाईल हेल्थ टीम को भेज कर बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 नीना गुप्ता, महानिदेशक परिवार कल्याण, निखिल चंद्र शुक्ल, अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0,डा0 दीपक मालवीय, निदेशक आर0एम0एल0 इंस्टीट्यूट, अमित मेहरोत्रा कार्यक्रम प्रबंधक, यूनिसेफ उ0प्र0, डा0 अनिल कुमार वर्मा, महाप्रबंधक बाल स्वास्थ्य, एन0एच0एम0 उ0प्र0, डा0 कनुप्रिया सिंघल, डाॅ0 नरेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ, हेल्थ स्पेश्यिलिस्ट इयूनिसेफ सहित विभाग के समस्त प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More