ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में नगर निगम द्वारा सफाई के लिए शहर के 5 सेक्टरों में संचालित होने वाले 5 सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश की स्वच्छता का संदेश संपूर्ण देश विदेश में जाता है। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश में अध्यात्म एवं पर्यटन के लिए देश-विदेश से लोग एकत्रित होते हैं ।उन्होंने कहा है कि शहर की स्वच्छता हम सब लोगों की जिम्मेवारी है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश शहर के अंदर 5 सफाई वाहनों से निश्चित रूप से कूड़ा निस्तारण में राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां वार्डों में जाकर लोगों को अपना गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखकर इन गाड़ियों में डालने के बारे में लोगों को जागरूक करेगी।श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर ऋषिकेश नगर निगम द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।
इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के सहायक नगर आयुक्त श्री उत्तम सिंह नेगी, सहायक अभियंता भरत जोशी, अवर अभियंता आनंद सिंह, नगर पालिका के पूर्व सभासद शिव कुमार गौतम, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, पूर्व सभासद अशोक पासवान, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, पूर्व सभासद सुमित पवार,अरुण बरौनी,महेंद्र सिंह हवलदार, विधानसभा अध्यक्ष जी के विशेष कार्य अधिकारी टी एस नेगी,नरेश हवलदार,सनी कुमार,अर्जुन कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।