बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी के 20 सालों के बाद पिछलेसाल अलग होने का फैसला लिया। इनका तलाकमई 2017 में हुआ। दोनों ने कभी भी इसकी वजह मीडिया में नहीं कही लेकिन हाल ही में अरबाज खान ने पहली बार एक इंटरव्यू में अपने और मलाइका के रिश्ते के बारे में खुलकर बातें की हैं। अरबाज ने बताया कि उन्होंने20सालों तक इस रिश्ते को बचाने की कई कोशिशेंकी, लेकिन अंत में सभी नाकामयाब रही।
अरबाज खान ने कहा कि ‘मैं खुश हूं कि मैंने कोशिश तो की, कई बार तो लोग रिश्ते में ऐसी कोशिश भी नहीं करते हैं।लोग एडजेस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज के साथ बहुत सारी चीजें अपनी जिंदगी में करते हैं। चाहे वह रिलेशनशिप हो या फिर शादी, हमें ये भरोसा होना चाहिए कि हम इसे निभा लेंगे लेकिन इंसान हमेशा ज्यादा की इच्छा रखता है।’
बता दें कि मलाइका चर्चा में तब आईं जब उनका रिश्ता बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से टूटा। 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद मलाइका ने अरबाज को प्रपोज किया था। दोनों ने 12 दिसबंबर 1998 को शादी कर ली। अलग-अलग धर्म के होने के कारण पहले से शादी चर्च में हुई उसके बाद मुस्लिम रीति के मुताबिक निकाह हुआ। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे।
20 साल का लंबा समय बिताने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। मलाइका और अरबाज का एक बेटा हैजिसका नाम अहान है। फिलहाल अहान की कस्टडी मलाइका के ही पास है।
कहीं ना कहीं इस खूबसूरत रिश्ते की टूटने की वजह अरबाज की सट्टेबाजी की गंदी आदत बताई गई तो कभी अरबाज का लड़कियों से मिलना-जूलना बताया गया। हांलाकि तलाक के बाद भी अरबाज और मलाइका एक अच्छे दोस्त हैं। दोनों साथ में अक्सर ही हैंगआउट करते हुए स्पॉट किए जाते हैं।
फिलहाल तो अरबाज खान जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। आए दिन दोनों की साथ में कोई ना कोई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं मलाइका ने भी इस बार अपना 45वां जन्मदिन अपने अर्जुन कपूर के साथ इटली में मनाया था। दोनों को इटली से वापस आते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि दोनों एयरपोर्ट से अलग-अलग निकलते हुए नजर आएं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों अपने रिलेशनशिप को जल्द ही ऑफिशियल करने वाले हैं।