देहरादून: कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में भाजपा की हार उनके लिए झटका है। वे वहां के स्थानीय विधायक हैं और भाजपा की जीत की पूरी उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने भितरघात और अंतर्कलह के बजाय सामाजिक समीकरणों को हार की वजह बताया। कौशिक शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा को उसका गढ़ माने वाले हरिद्वार में पराजय का सामना करना पड़ा है। वहां भाजपा को जिताने का दारोमदार कैबिनेट मदन कौशिक को सौंपा गया था। क्षेत्र में कौशिक की तगड़ी पैंठ को देखते हुए पार्टी ने मेयर सीट पर अपनी जीत मानकर चल रही थी। बकौल प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, ‘पार्टी ने हरिद्वार को ए प्लस श्रेणी में रखा था।’ यही कारण है कि इस हार को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को सवालों का सामना करना पड़ रहा है।
कैबिनेट बैठक के बाद जब वे मीडिया से मुखातिब हुए तो एक बार फिर वे प्रश्नों से घिर गए। जब उनसे पूछा गया कि हरिद्वार में क्या अंदरखाने कुछ ऐसा हुआ कि पार्टी हार गई? इसके जवाब में कौशिक ने कहा कि वहां समीकरणों के आधार पर 3400 वोट से हम हारे। निश्चित तौर पर इसे में अपने लिए झटका मानूंगा। वैसे मेरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की हार नहीं हुई। लेकिन सामान्य रूप से कुछ जगहों से वोट नहीं पड़ा है। वे इसके कारणों की समीक्षा करेंगे।
समीक्षा होगी, कहां नहीं किया अच्छा
कौशिक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, संगठन इसकी समीक्षा करेगा। लेकिन राज्य गठन के बाद से अब तक पार्टी ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।
पहले से बहुत बेहतर है स्वास्थ्य सेवाएं
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा केंद्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे को बार-बार उठाए जाने के संबंध जब कौशिक से पूछा गया कि क्या राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। इस प्रश्न के जवाब में कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। डाक्टरों की भर्ती से लेकर आईसीयू बनाने समेत कई फैसले लिए हैं। वे समझते हैं कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बहुत बेहतर हैं। अमर उजाला