लखनऊ: प्रदेश में इस वर्ष गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि व अच्छी बरसात के कारण गन्ने के संभावित अधिक उत्पादन के दृष्टिगत प्रदेश सरकार चीनी मिलों का शीघ्र संचालन कराने हेतु कृत संकल्प है। इसी क्रम में प्रदेश के गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा के निर्देश के क्रम में गन्ना आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने आगामी पेराई सत्र में चीनी मिलों को गन्ना क्षेत्र सुरक्षण हेतु सुरक्षण बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। निर्धारित कार्यक्रमानुसार सर्वप्रथम दिनांक 11 सितम्बर को सहारनपुर तत्पश्चात् 12 सितम्बर को मेरठ, 14 सितम्बर को मुरादाबाद, 15 सितम्बर को बरेली, 18 सितम्बर को लखनऊ, 20 सितम्बर को देवीपाटन व फैजाबाद तथा सबसे अंत में 22 सितम्बर को गोरखपुर व देवरिया परिक्षेत्र की बैठक होगी।
गन्ना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षण बैठकों में चीनी मिल प्रतिनिधि, गन्ना समितियों के पदाधिकारी, गन्ना किसान व विभागीय अधिकारी भाग लेगें तथा अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन बैठकों के सम्पन्न होने के पश्चात् क्रय केन्द्रों की चीनी मिल से दूरी, चीनी मिलों की गन्ना आवश्यकता, गत वर्षों में चीनी मिल द्वारा की गई पेराई, गन्ना मूल्य भुगतान, चीनी मिल द्वारा कराये गये विकास कार्यों आदि के दृष्टिगत गन्ना आयुक्त, द्वारा पेराई सत्र हेतु चीनी मिलों के लिये गन्ना क्षेत्र का सुरक्षण/अभ्यर्पण आदेश जारी किया जाता है। इसी आदेश में आवश्यकतानुसार नये क्रय केन्द्रों की स्थापना के भी आदेश दिये जाते हैं।