लखनऊ: देश में पहली बार गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार बनी है जिसने न केवल देश में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं बल्कि विश्व जगत में भी भारत का कद बढ़ाया है। ये बातें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने लखनऊ में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में कहीं ।
इस मौके पर अपने मंत्रालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में हर साल 90 लाख बच्चों का टीकाकरण नहीं होता था लेकिन अब 50 लाख बच्चों को हर साल 7 किस्म के टीके लगाये जा रहे हैं औऱ जल्द ही टीकों की संख्या 11 की जायेगी। डायरिया से हर साल होने वाली 1 लाख मौतों को बचाने के लिए भी रोटावायरस दिया जा रहा है। पूर्वाचल में जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। चार नयी वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है जिसमें से एक जेई से लड़ने वाली भी है। पेट की कीड़े मारने की दवा 21 करोड़ बच्चों को देने की तैयारी है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि देश में 11 एम्स खोले जा रहे हैं औऱ गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशालिटी ट्रीटमेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। श्री नड्डा ने कहा कि सरकार पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण कोनों को देश के प्रमुख अस्पतालों से जोड़ रही है और चंडीगढ़ पीजीआई से इसकी शुरुआत भी हो गई है जहां टेलीमेडिसिन के जरिए लोगों का इलाज किया जायेगा। यही नहीं डॉक्टरों को कोर्ट आने –जाने में वक्त बर्बाद होने से बचाने के लिए कोर्ट परिसरों से अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है ताकि डॉक्टरों का समय सिर्फ इलाज में ही खर्च हो।
इस मौके पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो गरीबों के लिए योजनाएं बना रही है। आजादी के बाद से अब तक जितने खाते नहीं खुले उसके कई गुना खाते सिर्फ दो साल में जन-धन योजना के तहत ये सरकार खुलवा चुकी है। इन खातों में 48 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा गई। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जीवन सुरक्षा, जीवन ज्योति औऱ अटल पेंशन जैसी योजनाओं से आज गरीबों के स्वास्थ्य और भविष्य की रक्षा हो रही है। सड़क बनाने से लेकर बिजली पहुंचाने तक के क्षेत्र में केन्द्र सरकार शानदार तरीके से काम कर रही है।