लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गत माह फरवरी, 2015 में आखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था उसको सफल बनाने में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले अधिकारियों को विधान सभा अध्यक्ष, श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने सम्मानित किया। विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की शानदार सफलता का श्रेय मुख्य रूप से मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जाता है।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए आयोजन के संयोजक प्रदेश के मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों के आयोजन को सफल बनाने में जिस प्रकार सभी ने अपना योगदान दिया उसकी प्रशंसा न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में हुई। इस सफल आयोजन के लिये सभी को हार्दिक बधाई देते हुये उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में इस प्रकार के होने वाले आयोजन मंे भी सभी अपना भरपूर योगदान देंगे।
सम्मेलन के आयोजन में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान करने के लिये सचिव, सचिवालय प्रशासन, श्री प्रभात मित्तल, लखनऊ के डी0आई0जी0 व जिलाधिकारी, निदेशक सूचना श्री आशुतोष निरंजन तथा अन्य अधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।