देहरादून: जनपद स्थित पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल की अध्यक्षता में पोक्सो अधिनियम, जुएनाईल एक्ट, बाल मजदूरी एक्ट पर स्पेशल जुएनाईल पुलिस यूनिट सहित बच्चों के अधिकार व सरंक्षण से श्रम विभाग, बाल विकास, बाल संरक्षण में प्रयासरत् गैर सरकारी संगठनों, स्वास्थ्य विभाग आदि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सम्बन्धित समस्त विभागों के साथ बच्चों को नशाखोरी, हय्मन ट्रेफिकिंग, यौन शोषण, बालश्रम तथा बाल अपराध प्रवृत्ति से रौकने तथा बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता अभियान विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित विभागों/गैर सरकारी संगठनों के अधिकारियों/कार्मिकों से कहा कि वे सभी जन जागरूकता अभियान चलाने तथा आपस में सूचना साजा करने के लिए वाट्सएप ग्रुप बना लें तथा बाल अपराध तथा इससे सम्बन्धित किसी भी शिकायत के सम्बन्ध में पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होने कहा कि वाट्सएप ग्रुप में केवल प्रोफेशनल कार्य की बातें हो तथा जहां भी कोई बाल अपराध से सम्बन्धित बातें/शिकायतें संज्ञान में आती हैं तो ऐसी शिकायतें जहां तक हो सके लिखित रूप में दें। उन्होनें सभी को आपसी समन्वय से बाल संरक्षण से सम्बन्धित जनजागरूकता अभियान को चलाने तथा अपने स्तर पर सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक क्राइम तृप्ति भट्ट ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक थाने में बाल अपराध से सम्बन्धित शिकायतों चाईल्ड वैलफैयर निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जिसके माध्यम से बाल अपराध को रौकने की कार्यवाही की जाती है। उन्होने कहा कि पोक्सो अधिनियम के तहत बाल अपराध से प्रभावित बच्चों को अथवा उनके अविभावक अथवा संरक्षक को मुआवजा पाने का अधिकार है तथा बाल संरक्षण की जनजागरूकता हेतु स्कूलों में भी जनजागरूकता सैल बनाने को कहा ताकि गुप्त रूप से भी बच्चों को नशाखोरी तथा बाल अपराध इत्यादि से सम्बन्धित सूचनाओं को भी प्राप्त किया जा सके। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग समय-2 पर एन्टी ड्रक्स, गुड एण्ड बैड टच तथा बाल अपराध से सम्बन्धित फिल्मों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाता है तथा पोक्सो एक्ट, जुएनाईल एक्ट व बाल अपराध रौकने से सम्बन्धित अधिनियमों का बडे़ पैमाने पर आपसी समन्वय से व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा संयुक्त निरीक्षण करने को कहा।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी आपरेशन स्माईल चन्द्रमोहन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ के.डी शर्मा सहित नशामुक्ति केन्द्र, गैर सरकारी संगठन व बाल संरक्षण से सम्बन्धित विभाग/संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।