लखनऊ: लखनऊ में पहली बार देशी-विदेशी ट्रेवल ऑपरेटर्स का जमावड़ा लगा तो किसी ने वाराणसी के बुद्ध सर्किट में दिलचस्पी दिखाई तो कुछ प्रदेश की वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने का इच्छुक दिखा। मौका था पहले यूपी ट्रेवल मार्ट का। मार्ट में देशी और विदेशी ऑपरेटर्स के बीच यूपी के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए दिन भर चर्चाओं का दौर चला और आपस में डील भी हुईं।
खासतौर से विदेशी मेहमानों ने इस मार्ट में खासी रुचि दिखाई और यहां पर्यटन की संभावनाएं तलाशीं। इससे पहले प्रदर्शनी और मार्ट का उदघाटन फिक्की की प्रेसिडेंट ज्योत्सना सूरी ने किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री अरिदमन सिंह, सचिव पर्यटन अमृत अभिजात, डीएम राजशेखर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश सरकार ने लखनऊ में पहला ट्रेवल मार्ट 22 से 24 फरवरी तक आयोजित किया है। मार्ट के दूसरे दिन देशी-विदेशी ऑपरेटर्स के बीच वन-टू-वन डिस्कशन हुए। इसमें 76 विदेशी ऑपरेटर और 26 भारतीय ऑपरेटर शामिल हुए। स्थानीय ऑपरेटरों ने यहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी और अपने पैकेज के बारे में बताया। हॉन्गकॉन्ग से आए साइमन आईपी और चीन के वेनचाऊ ने बताया कि चीन के लोग बुद्ध के बारे में जानना चाहते हैं। वे यह जानने के भी इच्छुक हैं कि भारत में बुद्ध का कहां-कहां से संबंध है। यही वजह है कि हमारी रुचि बुद्ध सर्किट में है। ट्रेवल मार्ट इसके लिए बेहतर मौका है। हमें पता चला कि यूपी में बुद्ध से जुड़े कई दर्शनीय स्थल हैं। यहां चीन के लोगों की खासी रुचि हो सकती है। अमेरिका के स्टीफेन लॉयड गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित भारत के कई राज्यों में पहले आ चुके हैं। लेकिन लखनऊ पहली बार आए हैं। वहीं अमरीका की ही हेलेन स्वान पहली बार भारत आई हैं। दोनों ही वाइल्ड लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि खास तौर से दुधवा, कतर्निया, चंबल सफारी जाएंगे।
7 comments