14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चरस के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

महाराजगंज: दिनांक 06-11-2016 को रूस राष्ट्रिक DANIAR VILDANOV S/O ROUSTEM निवासी म0नं0 90ए-15 गली वोस्तानिया जिलाकजान राज्य तातेरस्टान रूस पासपोर्ट नं0 73-6565385 जारी होने का दिनांक 19-11-2014 वैधता दिनांक 19-11-2024 को सुबह 07.00 बजे भारत नेपाल सीमा पर एस0एस0बी0 व सोनौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रोककर तलाशी ली गयी तो उक्त विदेशी राष्ट्रिक के पास से 01 किलो 900 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई ।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बरामद चरस को काठमांडू से क्रय करना बताया है। वह भारत में वर्ष 2008, 2010, 2011, 2013, 2014 व 2015 में टूरिस्ट वीजा पर आ चुका है तथा इसने बिजनेस वीजा दिनांक 18-10-2016 को प्राप्त किया था। दिनांक 05-11-2016 को वह काठमांडू के रास्ते मैत्री बस द्वारा सोनौली सीमा पर आया था ।
इस संबंध में थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 249/2016 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More