नई दिल्ली: पर्यटन मंत्रालय मासिक आधार पर राष्ट्रीयता के अनुसार, प्रवास ब्यूरो(बीओआई) से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पर्यटकों से हुई विदेशी मुद्रा आय (एफईई) आधार पर विदेशी पर्यटक आगमन के अनुमान को संकलित करता है। जून, 2015 में विदेशी पर्यटक आगमन तथा विदेशी मुद्रा आय के प्रमुख आकर्षण निमन्लिखित हैः-
विदेशी पर्यटक आगमन(एफटीए) –
· जून 2013 4.51 लाख तथा जून 2014 के 5.05 लाख एफटीए की तुलना में 2015 में 5.13 लाख विदेशी पर्यटक आए। जून , 2014 की तुलना में जून 2015 में पर्यटक आगमन में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
· एफटीए जनवरी-जून ,2014 की तुलना में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जनवरी-जून ,2015 में 38.45 लाख रहा।
· जून , 2015 में शीर्ष 15 देशों में से विदेशी पर्यटक आगमन का प्रतिशत में हिस्सा अमेरिका का सबसे अधिक 22.21 प्रतिशत रहा। इसके बाद बांग्लादेश (17.00 प्र.श.) , ब्रिटेन (7.18 प्र.श.) , मलेशिया (4.00 प्र.श.), श्रीलंका (3.41 प्र.श.), जापान (2.80 प्र.श.), फ्रांस (2.69 प्र.श.) , ऑस्ट्रेलिया (2.64 प्र.श.), सिंगापुर (2.54 प्र.श.) , कनाडा (2.49 प्र.श.) , चीन (2.36 प्र.श.) , जर्मनी (2.35 प्र.श.) , नेपाल (2.10 प्र.श.) , पाकिस्तान (1.54 प्र.श.) तथा अफगानिस्तान (1.50 प्र.श.) । शीर्ष 15 देशों जून , 2015 में 76.81 प्रतिशत कुल विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ।
· जून , 2015 में 15 शीर्ष पोर्ट पर विदेशी पर्यटक आगमन इस प्रकार रहा- मुंबई हवाई अड्डा (17.58 प्र.श.), चेन्नई हवाई अड्डा (11.61 प्र.श.), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (10.03 प्र.श.) , बेंगलुरु हवाई अड्डा (8.00 प्र.श.), हैदराबाद हवाई अड्डा (5.08 प्र.श.), कोच्चि हवाई अड्डा (3.77 प्र.श.) , कोलकाता हवाई अड्डा (3.63 प्र.श.), जीडी रेल (1.97 प्र.श.) , तिरुचिरापल्ली अड्डा (1.93 प्र.श.) , अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.72 प्र.श.) , त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (1.57 प्र.श.) , घोजादंगा लैंड चेक पोस्ट (1.18 प्र.श.) , अटारी वाघा(1.03 प्र.श.) , हिली लैंड चेक पोस्ट (0.64प्र.श.)। जून , 2015 में इन शीर्ष पोर्ट पर 95.66 प्रतिशत विदेशी पर्यटक आए।
रुपया तथा डालर के मूल्य में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय़( एफईई)-
· जून 2013 के 7,149 करोड़ तथा जून 2014 के 8,458 करोड़ की तुलना में जून 2015 में 8,951 करोड़ की विदेशी मुद्रा आय हुई।
· रुपये के मूल्य में जून , 2014 की तुलना में जून, 2015 में एफईई में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
· रुपया मूल्य में एफईई जनवरी-जून , 2014 की तुलना में जनवरी-जून 2015 में 6. 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60,302 करोड़ हो गई ।
· डालर मूल्य में एफईई जून 2013 के 1.227 बिलियन डालर तथा जून 2014 के 1.440 बिलियन डालर की तुलना में जून 2015 में 1.402 बिलियन डालर रही।
· डालर मूल्य में पर्यटन से एफईई 2. 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9.609 बिलियन डालर रही। यह जनवरी-जून ,2014 में 0.8 प्रतिशत की कमी के साथ 9.334 बिलियन डालर रही।