देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से पशुलोक व पथरी में निवासित टिहरी विस्थापितों को राजस्व ग्राम के अन्तर्गत लाने के संबंध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये है। इस संबंध में मंगलवार को देर सायं बीजापुर हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने वर्णित प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही कर प्रस्ताव विधानसभा के समक्ष रखे जाने को कहा।
उन्होंने गेड़ीखत्ता व सवलगढ़ में वन गूजरों के पुनर्वास से संबंधित प्रकरणों पर भी तेजी लाने का कहा। इन वन गूजरों के पुनर्वासित ग्रामों को भी राजस्व ग्राम के अन्तर्गत लाये जाने पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश उन्होंने दिये।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार रणजीव रावत, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव आनन्द वर्द्धन, डीएस गब्र्याल, प्रमुख वन्य जीव प्रतिपालक डीएस खाती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।