देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वन विकास निगम के ढ़ांचे को अंतिम रूप देने से पहले वन, वित्त व कार्मिक विभाग को इसका परीक्षण करने को कहा है। सार्वजनिक उद्यम विभाग से भी इस सम्बंध में चर्चा करने पर उन्होंने बल दिया।
इस सम्बंध में बीजापुर अतिथि गृह में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में वन विकास निगम की गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत है। निगम अपनी आय के संसाधनों में वृद्धि के उपाय तलासे। उन्होंने कहा कि निगम के ढ़ांचे का परीक्षण कर उसे शीघ्र कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने लीसा उत्पादन तथा विपणन में तेजी लाने केा कहा है। बाहरी ईकाईयों को लीसा बिक्री में आ रही कठिनाईयों के शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिये। उन्होंने जंगलों में बेकार पड़ी लकडी के विपणन पर भी ध्यान देने को कहा।