देहरादून: 5 नवम्बर से 7 नवम्बर 2016 तक चलने वाले राजपुर नेचर फेस्टिवल का शुभारम्भ आज वन एवं वन्यजीव, खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा क्रिश्चन् स्ट्रीट एण्ड स्टडी सेन्टर शंहशाही चैक राजपुर में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय उत्पादों के स्टाॅल भी लगाये गये तथा स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला का भी प्रदर्शन किया तथा मा मंत्री द्वारा वन विभाग तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि राजपुर का एक अपना महत्व है जिससे यहां से लोग राजपुर होते हुए पैदल वाॅक करके जाया करते थे तथा इसका महत्व कम न हो इसी उद्देश्य से वर्ष 2014 से राजपुर नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से स्थानीय उत्पादों कों बढावा देने के लिए यहां पर स्टाॅल लगाये जाते हैं, किन्तु आज स्थानीय उत्पादों का बाजार में ठीक प्रकार से वितरण न होने के कारण उनके उत्पादों का वितरण ठीक प्रकार से नही हो पा रहा है, जिसके लिए हमें उचित कदम उठाने होंगे। उन्होने यह भी कहा है कि मा मुख्यमंत्री द्वारा सण्डे बाजार को गांधी पार्क के सामने लगाने की अनुमति दी गयी है इसके लिए स्थानीय उत्पाद तैयार करने वाले व्यवसायी अपने स्टाॅल गांधी पार्क में लगाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकेगा जिससे स्थानीय उत्पादों की बाजार में पहचान होगी तथा स्थानीय व्यवसाईयों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हमें मसूरी के टैªक को जिन्दा रखना है, जिसके संवारने के लिए उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये तथा इसे हेरिटेज वाॅक के रूप में विकसित किया जाए। उन्होने कहा कि मालसी में जू पार्क तथा लच्छीवाला में बटर फ्लाई पार्क बनाया गया है, जिससे की ईको-टूरिज्म को फायदा होगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में ईको टूरिज्म को बढावा देने के लिए ईको-टूरिज्म बोर्ड का गठन किया गया है तथा बोर्ड के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए बोर्ड को अच्छी तरह से कार्य करना होगा तथा पूरे राज्य में व्यवसायिक गतिविधियों को संवारने में कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि इस स्टाल में वन विभाग से सम्बन्धित कई उत्पाद हैं। उन्होने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है तथा इसको सहेज कर रखना तथा संरक्षित करना वन विभाग का कार्य है हमारा 70 प्रतिशत् भू-भाग वनीय क्षेत्र है जिसको आगे बढाने का कार्य हम सभी को वन विभाग के साथ मिलजुलकर करना है। इस अवसर पर उनके द्वारा वन विभाग की पुस्तकों का भी विमोचन किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार, प्रमुख वन संरक्षक वाईल्ड लाईफ डी.बी खाती, एम.डी वन विभाग एस.डी.एफ लेपचा, अपर सचिव वन विभाग मीनाक्षी जोशी, प्रमुख वन संरक्षक गढवाल गम्भीर सिंह, जी.एस पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून पी.के पात्रो सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।