लखनऊ: प्रदेश सरकार ने सामाजिक समाघात निर्धारण एजेन्सी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के मूल्यांकन हेतु 7 सदस्यीय बहुशाखीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया है। इस बहुशाखीय विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष प्रोफेसर मनीष कुमार वर्मा, समाजशास्त्र विभाग, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, होंगे। इसके अतिरिक्त इसमें दो गैर सरकारी सामाजिक वैज्ञानिक डा0 ए0के0 भारतीय सह आचार्य, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा डा0 पवन कुमार मिश्रा, सहायक आचार्य, समाज शास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, पंचायत, ग्राम सभा, नगर पालिका या नगर निगम के 2 प्रतिनिधि श्री संतु ग्राम प्रधान, ग्राम मंगहुआ तथा श्री राम सिंह, ग्राम प्रधान, ग्राम महुराकला जनपद लखनऊ, पुनव्र्यवस्थापन संबंधी दो विशेषज्ञ प्रोफेसर मनीष कुमार वर्मा, समाज शास्त्र विभाग, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ तथा प्रोफेसर सनातन नायक, अर्थशास्त्र विभाग, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ और परियोजना से संबंधित विषय में एक तकनीकी विशेषज्ञ श्री सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता इंडो नेपाल बार्डर लोक निर्माण विभाग, लखनऊ शामिल हैं।
यह विशेषज्ञ समूह सामाजिक समाघात निर्धारण एजेन्सी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के 02 माह के भीतर अपनी संस्तुति करेगा।
उल्लेखनीय है कि भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि अर्जन व अधिग्रहण के लिए गिरि विकास अध्ययन संस्थान, लखनऊ को सामाजिक समाघात निर्धारण हेतु प्राधिकृत किया गया है।