रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में चले गए हैं। फिलहाल उनकी हालत बेहद गंभीर है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल के हवाले से यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी फिलहाल कोमा में हैं, उनकी हालत गंभीर है। अगले 48 घंटों में यह पता लगाया जाएगा कि उनका शरीर दवाओं को लेकर कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है।