लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जकार्ता में हो रहे 18वें एशियन गेम्स में महिला पहलवान सुश्री विनेश फोगाट, कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया तथा मेरठ जनपद के गांव कलीना ब्लाक रोहटा निवासी 16 वर्षीय सौरभ चैधरी को 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का सम्मान और गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार राशि 50 लाख रूपए नाकाफी हैं। श्री सौरभ चैधरी को हरियाणा सरकार जितनी पुरस्कार राशि दी जानी चाहिए।
आज पार्टी कार्यालय, लखनऊ में श्री अखिलेश यादव से अक्टूबर 18 में वल्र्ड रेलवे मैराथन, रूस के लिये चयनित इंटरनेशनल मैराथन खिलाड़ी श्री अरविन्द यादव ने मुलाकात किया। श्री अरविन्द यादव उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के निवासी है।
श्री अरविन्द यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मेरे खेल की प्रशंसा करते हुए रूस में भारत का सम्मान बढ़ाने और मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में श्री अखिलेश यादव ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और सम्मान के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये थे। इस अवसर पर अम्बेडकर नगर के सिद्धार्थ मिश्रा उपस्थित थे।