लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पत्नी श्रीमती डिम्पल यादव, सांसद तथा बच्चों अर्जुन, अदिति एवं टीना के साथ सामान्य यात्रियों की तरह मुंशी पुलिया से टिकट खरीदकर अमौसी एयरपोर्ट और फिर वापस हजरतगंज तक मेट्रो से यात्रा की। उनके साथ विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन तथा वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री मो0 आजम खां तथा उनके बेटे श्री अब्दुल्ला आजम ने भी मेट्रो की सवारी की।
श्री अखिलेश यादव का मेट्रो के यात्रियों ने स्वागत करते हुए याद किया कि उनके द्वारा ही वर्ष 2016 में लखनऊ में मेट्रो रेल का संचालन शुरू हुआ था। इससे लखनऊ महानगर का गौरव बढ़ा है। श्री अखिलेश यादव ने मेट्रो यात्रियों के अनुभव भी जाने। वे इस यात्रा को लेकर जनता के समर्थन का अभिवादन और धन्यवाद करते रहे।
श्री यादव ने मेट्रो रेल के प्रबंधन से जुड़े सभी इंजीनियरों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमारी समाजवादी सरकार के समय शुरू काम को मेहनत और लगन से पूरा किया है। उनके प्रयासों से लखनऊवासियों को सुगम और आरामदेह यात्रा का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को मेट्रो के विस्तार की बात भी करनी चाहिए थी। उन्होंने कल मेट्रो से सफर तो किया पर इसे अपना काम नहीं बता सके। इस सच्चाई को सभी जानते हैं कि मेट्रो रेल को चलाने में भाजपा सरकार का रत्तीभर भी योगदान नहीं है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सफर के दौरान हमें ज्यादा खुशी मिली कि लोग इसे समाजवादी सरकार की देन मानते हैं। पूर्व मंत्री श्री मो0 आजम खां ने कहा कि लखनऊ में मेट्रो की बहुत जरूरत थी इसलिए इसकी शुरूआत अखिलेश जी की सरकार ने की थी। रामपुर में उर्दू गेट तोड़े जाने के प्रसंग में उन्होंने कहा कि डर लगता है कि कहीं भाजपा सरकार मेट्रो में भी तोड़फोड़ न कर दें, हम इसकी सलामती की दुआ करते हैं।
राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि राजधानी लखनऊ में ही समाजवादी सरकार ने तमाम विकास कार्य किए हैं। आगरा ताजगंज से लखनऊ के हजरतगंज तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य श्री अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्रित्वकाल में हुआ जिस पर युद्धक विमान और मालवाहक हरक्यूलिस विमान भी उतर चुका है। चिकित्सा के क्षेत्र में गंभीर बीमारियों हार्ट, किडनी, लीवर, कैंसर के मुफ्त इलाज के साथ कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना भी समाजवादी सरकार ने की। आईटी-हब, जेपी इंटरनेषनल सेंटर, रिवरफ्रंट तथा जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण भी अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ है।