लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नरेश यादव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके है।
आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम नरेश यादव जी सादगी पसन्द एवं समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले नेता थे। उन्होंने श्री राजनारायण एवं चैधरी चरण सिंह के साथ काम करते हुए हमेशा गांव, गरीब एवं किसानों की भलायी के लिए संघर्ष किया।
श्री यादव ने कहा कि शिक्षक, अधिवक्ता एवं राजनीतिज्ञ के रूप मंे काम करते हुए श्री राम नरेश जी ने जो छाप छोड़ी है उसकी भरपायी कर पाना सम्भव नहीं है। श्री राम नरेश यादव जी के निधन से प्रदेश की जनता ने खेत एवं खलिहान से जुड़ा एक मृदुभाषी जन नेता खो दिया है।
