अगले बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर मुहर लग गई है। बीसीसीआई के पूर्व सदस्य राजीव शुक्ल ने एलान किया कि बोर्ड ने सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष चुन लिया है. इसका ऐलान 23 अक्टूबर को होगा.
मीडिया से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि वो ऐसे समय में बीसीसीआई की कमान संभालने जा रहे हैं, जब तीन साल से बोर्ड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है लेकिन कुछ बेहतर करने के लिए ये एक सुनहरा मौका है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और हाल ही में इस पद के लिए उन्हें दोबारा चुना गया है। उनके अलावा पूर्व क्रिकेट बृजेश पटेल का आईपीएल का चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है.
वीडियो देखिये
फिलहाल आईपीएल की कमान राजीव शुक्ला के हाथों में है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई का सचिव बनाने की तैयारी ज़ोरों पर है.