लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चैमुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश की समाजवादी सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं, विद्यार्थियों इत्यादि के लिए अनेक जनहितकारी निर्णय लेकर उन्हें लाभान्वित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद के विकास के लिए भी सरकार दृढ़ संकल्पित है। जनपद के विकास को गति देने के लिए यहां की सड़कों का चैड़ीकरण करवाया जाएगा। साथ ही, अन्य अवस्थापना सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने यह विचार आज फर्रुखाबाद जनपद की पुलिस लाइन में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान व्यक्त किए।
श्री यादव पूर्व सांसद श्री छोटे सिंह यादव के पुत्र के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए फर्रुखाबाद आए थे। उन्होंने पूर्व सांसद के आवास पर पहुंचकर उन्हें तथा उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।