नई दिल्ली: भारत सरकार बेहद दुःख के साथ घोषणा करती है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का आज सायं 7.45 बजे शिलांग के बेथैनी अस्पताल में निधन हो गया है। दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान के एक प्रतीक के रूप में देश भर में 27 जुलाई, 2015 से 2 अगस्त, 2015 तक सात दिनों का राजकीय शोक रहेगा। राजकीय शोक की अवधि के दौरान देश के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई आधिकारिक मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होंगे।