देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि डाॅ. कलाम के निधन से देश को अपूरर्णीय क्षति हुयी है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डाॅ. कलाम ने विज्ञान के क्षेत्र को एक नई दिशा दी साथ ही देश को रक्षा के क्षेत्र में मजबूत किया। स्वदेशी मिशाइल तकनीक के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वे हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्पद बने रहेंगे।