देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी का जीवन और उनका बलिदान पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणापरक है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती गांधी ने देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिए जो कुर्बानी दी है, उसे सदैव याद किया जाता रहेगा। श्रीमती गांधी को विश्व इतिहास की सर्वाधिक महत्वपूर्ण महिला बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होने अपनी प्रतिभा, कौशल एवं विद्वता से देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि देश में एकता और अखण्डता को और मजबूत बनाने के लिए हमे एकजुट होकर कार्य करना होगा।
79 comments