देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंति की पूर्व संध्या पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा है कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वे देश में संचार क्रांति व कम्प्यूटराईजेशन के जनक थे।
उनके द्वारा संचार व कम्प्यूटर के क्षेत्र में की गई पहल का ही परिणाम है कि भारत आज विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। ‘‘स्व0 राजीव जी एक ओर देश को संचार क्रांति के माध्यम से 21 वीं सदी में ले गए वहीं उन्होंने आर्थिक विकास व निर्णय प्रक्रिया में पंचायतों व स्थानीय निकायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया।’’ मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जल्द ही राज्य का अपना पंचायतीराज एक्ट बनाया जाएगा।