देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्व. राजीव गांधी को एक कुशल प्रशासक व दूरदर्शी राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी ने अपने नेतृत्व में भारत देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य करने के साथ ही पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार सम्पन्न बनाकर विकास योजनाआें का क्रियान्वयन ग्रामीण स्तर से कराने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने पहली बार देश के युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ते हुए 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिलाया, जिससे युवा वर्ग में नेतृत्व की क्षमता का विकास हुआ और वे इस प्रक्रिया में सहभागी भी बने। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देश की अखण्डता के लिए स्व. राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया है, आज हमें आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने की भी आवश्यकता है और यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।