जौनपुर: उत्तर प्रदेश की ललितकला एकाडमी की पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव को कथित रूप से ससुरालीजनो ने आग से जलाने का प्रयास किया। उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
पुलिस ने साेमवार को बताया कि जिले के बदलापुर क्षेत्र में बिठुआकला गांव निवासी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता संगीता की जेठानी ने सास श्वसुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार देर रात उन्होने संगीता को कमरे में से बुलाकर उनका हाथ बांधने के बाद मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा दी गयी।
उन्होने बताया कि चीख पुकार सुनकर नींद खुलने पर किसी तरह से आग बुझाकर सपा नेता को वह जिला अस्पताल ले गयी। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से सपा नेता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
सपा नेता के जलने की खबर मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव , सपा नेता पूनम मौर्या , शिक्षक नेता संतोष सिंह समेत भारी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया।