लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों की सुविधा के लिए संचालित करने हेतु परिवहन विभाग आई.टी. से सम्बन्धित परियोजनाओं तथा परिवहन निगम की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ-साथ 12 पब्लिसिटी वैन, 06 इन्टसेप्टर,
18 प्रदूषण जाँच वाहन तथा परिवहन निगम की 30 लोहिया ग्रामीण बसों का शुभारम्भ कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूतिखण्ड, लखनऊ में कल दिनांक 28 अक्टूबर, 2016 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से होगा।
परिवहन मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर परिवहन मंत्री लोगों की सुविधा हेतु विभाग के विभिन्न वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम परिवहन राज्यमंत्री श्री मानपाल सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।