लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने रविवार को भारतीय सेना पर अब तक का सबसे बड़ा आत्मघाती एवं कायरतापूर्ण हमला किया। आतंकवािदयों ने यह हमला कश्मीर के उड़ी में स्थित सेना के 12वीं ब्रिगेड मुख्यालय में किया। इस हमले में देश के 17 जांबाज जवान शहीद हो गये। इन शहीदों में उत्तर प्रदेश के चार जांबाज रणबांकुरें शामिल हैं, जिसमें संतकबीनगर जनपद के सिपाही गणेश शंकर, बलिया जनपद के लांस नायक आर0के0यादव, गाजीपुर जनपद के सिपाही हरिन्दर यादव तथा जौनपुर जनपद के सिपाही राजेश कुमार सिंह शहीद हुये हैं।
यह जानकारी अतिरिक्त निदेशक सैनिक कल्याण श्री राकेश सिंघल (कर्नल अ0प्रा0) ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि शहीद सैनिकों का पार्थिव शरीर वाराणसी एयरपोर्ट लाकर वहां से सड़क मार्ग द्वारा उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा। जहां उनका अन्तिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जायेगा। श्री सिंघल ने कहा कि सैनिक परिवार एवं प्रदेश के सभी सैनिक इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं तथा शहीद बहादुर सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवार के प्रति पूरी संवदेना व सहानुभूति रखते हुए ईश्वर से कामना करते हैं कि असीम दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को इसे सहने की आपार शक्ति प्रदान करे।