देहरादून:अपर मुख्य सचिव (लोनिवि) ओम प्रकाश ने लोनिवि केराष्ट्रीय राजमार्ग खंड में तैनात अधिशासी अभियंता समेत चार अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका तबादला कर दिया है। ये सभी अभियंता थानो-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोपालपानी स्थित पुल के निर्माण में लापरवाही के दोषी पाए गए हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुल का निरीक्षण करने के बाद गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए थे। साथ ही यह भी कहा था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शासन ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता आरसी पुरोहित से प्रारंभिक जांच कराई।
इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने तकनीकी सलाहकार आरपी भट्ट और मुख्य अभियंता मुख्यालय सतेंद्र शर्मा को इसकी विस्तृत जांच सौंपी थी। पिछले दिनों जांच समिति ने शासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी। इसी के आधार मंगलवार को एनएच खंड में तैनात चारों इंजीनियरों के निलंबन और अटैचमेंट के आदेश जारी कर दिए गए।
ये इंजीनियर किए गए निलंबित
शासन ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड शैलेंद्र मिश्रा और सहायक अभियंता जेसी कांडपाल को निलंबित कर मुख्य अभियंता कार्यालय अल्मोड़ा से अटैच किया है। मिश्रा की जगह जीतसिंह रावत को तैनात किया गया है। इनके अलावा अपर सहायक अभियंता बालेंद्र सिंह को निलंबित कर विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय टिहरी भेजा गया है। शासन ने विभागाध्यक्ष आरसी पुरोहित को निर्देश दिए हैं कि कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार को निलंबित कर मुख्य अभियंता कार्यालय अल्मोड़ा स्थानांतरित किया जाए।
ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम ने निरीक्षण था किया
ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवनिर्मित भोपालपानी पुल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उनकी शिकायत सही पाई गई। पुल का एक हिस्से में धंसाव हो गया था और पुल के ऊपर की सतह भी उखड़ गई थी। सीएम ने मौके पर ही प्रमुख अभियंता आरपी पुरोहित को प्रारंभिक जांच सौंपी थी। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की पुष्टि हुई। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने विस्तृत जांच के आदेश दिए थे। अमर उजाला