आगरा: दिनांक 24-07-2016 को थाना हरीपर्वत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 565/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु थाना एत्माद्दौला क्षेत्रान्तर्गत टेडी बगिया में थाना हरीपर्वत एवं एत्माद्दौला की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दविश दी गयी । दविश के दौरान बदमाशों व पुलिस बल के मध्य मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाशों की फायरिंग से आरक्षी प्रदीप यादव थाना हरीपर्वत के पेट में गोली लगने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गया । पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त अर्जुन यादव के पैर में गोली लगी । पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अर्जुन यादव, रवि जाटव, कल्लू उर्फ अजय जाटव व रिंकू जाटव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, 6 जीवित व 3 खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल, एक सोने की चेन (कीमती 50000 रूपये) व चोरी किये गये बुश (कीमती 25000 रूपये) बरामद हुए। बरामद चेन थाना हरीपर्वत पर पंजीकृत लूट एवं बुश चोरी के अभियोग से सम्बन्धित हैं ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन यादव के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थानों पर लूट आदि के तीन अभियोग, अभियुक्त रवि जाटव के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थानों पर लूट व चोरी आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।
इस संबंध में थाना एत्माद्दौला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अर्जुन यादव निवासी ग्राम खेड़ा राजा का ताल टुण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2-रवि जाटव निवासी म0नं0 56 भीमनगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3-कल्लू उर्फ अजय जाटव निवासी नगला छिद्दा थाना हरीपर्वत जनपद आगरा ।
4-रिंकू जाटव निवासी नगला दिद्दा थाना हरीपर्वत जनपद आगरा ।
बरामदगी
1-तीन तमंचे 315 बोर, 6 जीवित व 3 खोखा कारतूस
2-एक मोटर साइकिल
3-एक सोने की चेन (कीमती 50000 रूपये)
4-चोरी किये गये बुश (कीमती 25000 रूपये)