बुलन्दशहर: थाना ककोड पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सुनपेडा नहर पुल पर चैंकिग के दौरान मुठभेड़ के उपरांत चार अभियुक्तों 1-शाबेज, 2-मुस्तकीम, 3-फैय्याज व 4-भूरा उर्फ पुन्ना को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट की जक्जरी गाडि़याॅ व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। गिरफतार अभियुक्तो का लुटेरो का एक गैंग है, जिसका गैंग लीडर शाबेज है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद गाडि़यों को दिल्ली से लूटा जाना एवं जनपद गौतमबुद्धनगर, हाथरस, अलीगढ़ व दिल्ली से चोरी, लूट आदि की डेढ़ दर्जन घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया । जिसके संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है । इस संबंध मेे थाना ककोड पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये के पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1-शाबेज निवासी सी-12 ओखला विहार जामियानगर नई दिल्ली।
2-मुस्तकीम निवासी गांव कस्तला कासिमाबाद थाना पिलखुआ जनपद हापुड।
3-फैय्याज निवासी खन्देडा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर।
4-भूरा उर्फ पुन्ना निवासी वैर थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-लूट की वैन्टो नं0 डी0एल0-3सीबीवी-2081।
2-लूटी की आॅल्टो नं0 यू0पी0-15एजे-1954।
3-01 पिस्टल देशी 32 बोर 04 खोखा कारतूस।
4-01 तंमचा 315 बोर जीवित व खोखा कारतूस।
5-अन्य लूटी गयी गाडियो की आर0सी0, पासपोर्ट व मोबाईल।