11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट गया ट्रक मय माल बरामद

उत्तर प्रदेश
मैनपुरी: दिनांक 4-07-2015 को थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र में ट्रक नं0 यूपी-78बीटी-5133 के चालक व क्लीनर को बांध कर ट्रक में लदे नेरोलेक पेंट सहित ट्रक को लूट लिया गया था। जिसके संबंध में थाना सिकन्दराबाद पर मु0अ0सं0 482/15 धारा 392/328 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत हुआ था ।

दिनांक 07-07-2015 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कुसमरा रोड रेलवे क्रासिंग के पास से उक्त लूट का ट्रक नं0 यूपी-78बीटी-5133 बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। ट्रक में नेरोलेक पेंट 767 नग बरामद हुआ । बरामद माल की कीमत लगभग 40 लाख रूपये बताया जा रहा है । पूछताछ पर अभियुक्तों ने ट्रक को लूटना स्वीकार करते हुए कानपुर बेचने जाना बताया । गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ रावेन्द्र व विनीश राजपूत के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि के कई अभियोग जौनपुर, मैनपुरी के विभिन्न थानों पर पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-धर्मेन्द्र उर्फ रावेन्द्र निवासी कस्बा व थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
2-विनीश राजपूत निवासी मुरलीनगर थाना भोगांव जनपद मैनपुरी ।
3-आशुतोष सक्सेना निवासी काजी टोला थाना बेवर जनपद मैनपुरी ।
4-मोनू उर्फ धर्मवीर निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली भोगांव जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी
1- लूटा गया ट्रक
2- 767 नग नेरोलेक पेंट

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More