गाजियाबाद/थाना विजयनगर: दिनांक 26/27.06.15 को रात्रि में थाना विजयनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर संतोष मेडिकल तिराहे के पास से 04 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जेे/निशादेही पर चोरी की 11 मोटर साईकिले व 09 मोबाइल फोन बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद मोटर साइकिलों को एनसीआर क्षेत्र से चोरी करना बताया । जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है। इस संबधं में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सलमान निवासी म0नं0 707 मिर्जापुर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
2. चाॅद निवासी मिर्जापुर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
3. सागर निवासी 64 रिलायन्स कम्पीन बाला जी मन्दिर थाना सेक्टर-58 जनपद गौतमबुद्वनगर।
4. उपेश निवासी काला खेडा थाना डिडौली जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1. चोरी की 11 मोटर साइकिलें
2. 09 मोबाइल फोन