मुगलसराय: थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जीटी रोड एम्बिसन स्कूल के सामने सड़क पर वाराणसी की तरफ से आ रही बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो सवार पाॅच व्यक्ति भागे जिनमें घेरकर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद बोलेरो का नम्बर फर्जी पाया गया जो थाना मुगलसराय के मढ़िया से चोरी की थी । इस संबंध में थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 10 हजार रूपये, तीन तमंचे 315 बोर, 6 जीवित कारतूस व चोरी की एक पिकअप व चार मोटर साइकिलें बरामद हुई । अभियुक्तों ने बरामद वाहनों को चोरी करना बताया ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद वाराणसी के थाना कैण्ट, सारनाथ, जनपद चंदौली के थाना चंदौली, मुगलसराय, धानापुर, बलुआ आदि पर लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, चोरी आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं ।
इस संबंध में थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गोलू मौर्य निवासी ग्राम म0नं0 17 सारनाथ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
2-असलम निवासी शैलपुत्री मंदिर के पास थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी।
3-अखिलेश भूषण पाण्डेय उर्फ लड्डू निवासी ग्राम सहेपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली।
4-सोनू कुमार भारती निवासी ग्राम रसूलगंज थाना अदलाहट जनपद मिर्जापुर ।
बरामदगी
1-10 हजार रूपये
2-तीन तमंचे 315 बोर, 6 जीवित कारतूस
3- चोरी की एक बोलेरो व एक पिकअप
4- चार मोटर साइकिलें