लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी सरकार के आज चार साल पूरे होने पर
प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यालयों से लेकर ब्लाक स्तर तक ‘‘समाजवादी विकास दिवस’’ समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन के माध्यम से गाँव-गाँव तक मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठित राज्य सरकार की उपलब्धियाँ पहुँचाई जाएगी। आम जनता के बीच आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की प्रदेश की जनता के नाम अपील पढ़कर सुनाई गई तथा सरकारी कामकाज से संबन्धित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
आज प्रदेश के 831 ब्लाकों में 400 ब्लाकों में ‘‘समाजवादी विकास दिवस’’ मनाया गया। बाकी ब्लाकों में कल 16 मार्च को उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विभिन्न जनपदों में 48 मंत्रियों और 27 जनप्रतिनिधियों विधायकों तथा सलाहकारांे ने कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई और बताया कि समाजवादी सरकार ने इन चार वर्षो में प्रगति और विकास की नई-नई मंजिले तय की है। जनहित की तमाम योजनांए लागू की गई है जिनसे नौजवान, अल्पसंख्यक, गरीब और किसान सभी लाभान्वित हुए है।
समाजवादी पार्टी के इस आयोजन के दौरान मुख्यालयों में 500 लाभार्थियों को को बुलाया गया था लेकिन जनता की अपार भीड़ स्वयं खिंची चली आई। गाँव के तमाम लोगो ने अपने फायदे की कई योजनाओं की जानकारी हासिल की। ब्लाक स्तर पर 100 लाभार्थी अपने अनुभव बयान कर रहे हैं।
मुख्यालय से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह ने इटावा में ‘‘समाजवादी विकास दिवस’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जनता को सरकार की उपलब्धियाँ बताई। उनके साथ मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव भी थे। सहारनपुर में श्री बलराम यादव, सोनभद्र में श्री राम गोविन्द चैधरी, लखनऊ में डा0 एस0पी0 यादव, फैजाबाद में श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, आगरा में श्री पारसनाथ यादव, अलीगढ़ में श्री राज किशोर सिंह, बलरामपुर में श्री शाहिद मंजूर, बाँदा में श्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, शाहजहाँपुर में श्री ओम प्रकाश सिंह, गोण्डा में श्री अवधेश, महरागंज में श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, बस्ती में श्री महबूब अली, कानपुर देहात में श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, सन्तकबीरनगर में श्री कमाल अख्तर, आदि कैबिनेट मंत्रियों ने एकत्रित जनसमूह को संबोधित किया और समाजवादी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जहाँ-जहाँ जनसम्पर्क के लिए आज आयोजन हुए वहाँ बड़ी तादाद में आए ग्रामीणों के बीच समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता की झलक भी देखने को मिली। सभी उनकी प्रशंसा करते मिले और लोगो ने भरोसा दिलाया कि वे फिर श्री अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहेंगे।