भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक भारत 2017 में फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया का छठा बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब यह ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ सकता है.
ब्रिटेन की इकनॉमी को पीछे छोड़ देगा भारत
वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में भारत की जीडीपी 2.59 खरब डॉलर पर पहुंच गई. फ्रांस 2.58 खरब डॉलर की जीडीपी के साथ सातवें स्थान पर है. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसकी जीडीपी 19.39 खरब डॉलर की है. वहीं चीन की जीडीपी 12.23 खरब डॉलर की है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ब्रेग्जिट की वजह से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है और यह 2.62 खरब डॉलर की जीडीपी तक जाकर ठहर गई है. उम्मीद है कि भारत जल्द ही ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा.
जापान की इकोनॉमी 4.87 खरब डॉलर और जर्मनी की जीडीपी 3.67 खरब डॉलर की है. शीर्ष दस अर्थव्यवस्थाओं में ब्राजील (8वां स्थान), इटली (9वां स्थान) और कनाडा (दसवां स्थान) भी शामिल हैं.
आईएमएफ की वर्ल्ड इकोऩॉमिक फोरम की ओर से अप्रैल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय इकनॉमी 2.61 खरब डॉलर की थी. यह फ्रांस की 2.58 खरब डॉलर की इकनॉमी से ज्यादा है. आईएमएफ ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.62 खरब डॉलर की आंकी थी.
आखिरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 7.7 फीसदी की विकास दर हासिल की थी. देश में आईबीसी कानूनी और जीएसटी को अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला करार दिया गया है. सरकार की ओर से आर्थिक सुधारों को रफ्तार मिलने की वजह से ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की स्थिति पहले के मुकाबले अच्छी हुई है. इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाने और वित्तीय बाजारों में सुधार को भी गति देने की कोशिश हुई है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय इकनॉमी में अभी और मजबूती दिखेगी.