लखनऊ: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत अब तक 23,44,747 (वित्तीय वर्ष 2021-22) परिवारों को गैस कनेक्शन निःशुल्क जारी किये जा चुके हैं। इस योजना के अन्तर्गत प्रवासी मजदूरों को अपना निवास प्रमाण पत्र दिये जाने से छूट दी गयी है। इस योजना से समाज के कमजोर वर्ग के परिवारों, खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 1,70,48,897 (एक करोड़ सत्तर लाख अड़तालीस हजार आठ सौ सत्तानबे) उज्ज्वला के कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 10 अगस्त, 2021 को प्रदेश के महोबा जनपद से किया गया है।