लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हाईस्कूल/इण्टर के छात्रों को निःशुल्क लैपटाॅप उपलब्ध कराकर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त गैर-बराबरी को दूर करने का कार्य किया है। अब तक 15 लाख निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किए जा चुके हैं। इस योजना से लाभान्वित गरीब छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उनमें तकनीकी के प्रति व्याप्त भय भी समाप्त हो गया है। गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को इस लैपटाॅप के जरिए अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए इण्टरनेट के इस्तेमाल की सुविधा मिल गई है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां गोमती नगर में लखनऊ जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान श्री यादव ने यू0पी0, सी0बी0एस0ई0 तथा आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के वर्ष 2014 में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को लैपटाॅप वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ जनपद के चिनहट क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की स्थापना किए जाने की भी घोषणा की।
श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2012 में जब 12वीं पास छात्रों को निःशुल्क लैपटाॅप वितरण का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया, तो समाजवादी सरकार के विरोधियों ने योजना की बड़ी आलोचना की थी और मजाक भी उड़ाया था। कुछ विरोधियों को तो इस बात का संशय था कि यह योजना शायद ही मूर्तरूप ले सके। बाद में यही विरोधी फ्री वाई-फाई की वकालत करने लगे। उन्होंने कहा कि इन विरोधियों को वाई-फाई की वकालत करने से पहले यह सोचना चाहिए था कि वे निःशुल्क लैपटाॅप वितरण का विरोध न करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लैपटाॅप, वाई-फाई और साइकिल आज की हकीकत है, इसे कोई झुठला नहीं सकता। अन्य राज्यों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना की नकल के साथ-साथ राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की भी नकल की जा रही है। प्रदेश सरकार ने 15 लाख निःशुल्क लैपटाॅप का वितरण पूर्णतया पारदर्शी ढंग से किया और इस परियोजना में कहीं से भी भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं मिली। इतनी बड़ी योजना विश्व में कहीं भी आज तक लागू नहीं की जा सकी है। साइकिल को स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिए आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सच्चाई को अब समाजवादी सरकार के विरोधी भी मानने लगे हैं। इसकी उपयुक्तता को ध्यान में रखते हुए ही राज्य सरकार कई जगहों पर साइकिल ट्रैक निर्मित करा रही है।
श्री यादव ने कहा कि निःशुल्क लैपटाॅप वितरण के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी छात्रों में व्याप्त असमानता को दूर करना चाहती थी और वह इसमें सफल भी हुई है। अब सभी छात्रों को काॅम्पटीशन के लिए तैयारी करने में लैपटाॅप और इण्टरनेट के माध्यम से बराबर की मदद मिलेगी और सबके पास आगे बढ़ने के समान अवसर होंगे। इस योजना ने समाज में मौजूद भेदभाव को भी कम करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने का कार्य कर रही है। इसके लिए प्राइमरी, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी, मेडिकल इत्यादि सभी प्रकार की शिक्षा का स्तर सुधारने का कार्य किया जा रहा है। शिक्षा सत्र को चुस्त-दुरुस्त करते हुए उसे री-शिड्यूल किया गया है और अब प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा सत्र 01 अप्रैल से चालू हो गया है। इस वर्ष यू0पी0 बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के परिणाम सबसे पहले और एक साथ आए, जो एक उपलब्धि है। जबकि अन्य बोर्डों के परिणाम यू0पी0 बोर्ड के बाद आए। इस वर्ष यू0पी0 बोर्ड के परिणाम परीक्षा समाप्त होने के मात्र 20 दिन के अन्दर आ गए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नये सरकारी मेडिकल काॅलेज स्थापित किए जा रहे हैं। एक अन्य मेडिकल यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की जा रही है। राज्य सरकार के प्रयासों से एम0बी0बी0एस0 में 500 सीटों की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा, टाइम्स ग्रुप ग्रेटर नोएडा में एक अत्याधुनिक विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रहा है, जिसमें विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और अच्छाई का रास्ता अपनाने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री यादव ने प्रदेश के विकास के लिए लागू योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है। समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा ‘108’ तथा नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस ‘102’ प्रदेश में संचालित हो रही हैं, जिसका भरपूर लाभ गरीबों को मिल रहा है। अस्पतालों में लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और सभी प्रकार की जांचें भी निःशुल्क कर दी गई हैं। इसी प्रकार राज्य में अवस्थापना सुविधाओं को भी उच्चीकृत किया जा रहा है। लखनऊ में मेट्रो रेल पर कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, चार अन्य शहरांे में भी मेट्रो रेल चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेजी से कार्य चल रहा है। यह एक्सप्रेस-वे सफलता और भविष्य के नए रास्ते खोलेगा। गरीबों की मदद के लिए राज्य सरकार ने ‘समाजवादी पेंशन योजना’ लागू की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति लागू की, जिससे बाहरी निवेश के रास्ते भी खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि निवेश होने पर हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि मुनाफे का कितना बड़ा भाग बाहर जा रहा है।
कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली, स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री विजय कुमार सिंह ‘पण्डित सिंह’ तथा श्री विजय बहादुर पाल ने भी सम्बोधित किया। सी0एम0एस0 से वर्ष 2014 में आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से 99 प्रतिशत अंकों के साथ इण्टरमीडिएट पास करने वाली छात्रा सुश्री श्रुति अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सुश्री अग्रवाल ने राज्य सरकार की निःशुल्क लैपटाॅप योजना की प्रशंसा की और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा। एक अन्य छात्र अभय त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2014 में यू0पी0/सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं पास करने वाले 595 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए गए। बीस छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने स्वयं लैपटाॅप वितरित किए।
इससे पूर्व, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी परिसर में वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात् उन्होंने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रिगणों को प्रतीक चिन्ह् भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, ऊर्जा राज्यमंत्री
श्री यासर शाह, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री जितेन्द्र कुमार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्रगण तथा मीडियाकर्मी उपस्थित थे।