देहरादून: कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा इदारा शबाब-ए-इस्लामी मेहुवाला माफी देहरादून में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया , शिविर का उद्घाटन हिमालय ड्रग कंपनी के प्रेजिडेंट डॉ सैयद फारुख अहमद द्वारा किया गया, इस मौके पर कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकांत ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विशेष तौर पर महिलाओं को होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए किया गया है ।
इस शिविर में निशुल्क दवा वितरण , बोन डेंसिटी जांच फिजियोथेरापी, आंखों की जांच, शुगर, बी पी की जांच निशुल्क की गई ।
शिविर में 630 मरीज़ों की जांच डॉ सुमिता प्रभाकर एवं उनके साथ आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई एवं आये हुए सभी लोगो को ड़ेंगू से बचाव की जानकारी, बी पी एवं शुगर नियत्रण, एनीमिया के लक्षण उपचार एवं अच्छे स्वास्थ्य कैसे बनाये रखे आदि से संबंधित पर्चे भी कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा वितरित किये गए।
इदारा शबाब ए इस्लामी के निदेशक आर अहमद हक्कानी ने स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर का शुक्रिया करते हुए कहा इस तरह के और भी शिविर कैन प्रोटेक्ट संस्था के साथ और जगह भी आयोजित किये जायेंगे ।
इस मौके पर कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमित प्रभाकर ने शिविर के संयोजक डॉ मोहम्मद अनवर का धन्यवाद किया ।
मीडिया से बात करते हुए डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया कि आगामी महीनों में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं महिलाओं को होने वाले कैंसर की रोकथाम के लिए उत्तराखंड के पहाड़ी गांवो में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्तन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किये जाने है, संस्था की ओर से चलाए जा रहे एक अन्य अभियान ‘आशा की किरण’ की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया अभी तक 500 आशा एवं आंगनवाड़ी कर्मियों को महिला स्वास्थ्य , कैंसर रोकथाम , माहवारी के समय साफ सफाई पर विशेष ट्रेनिंग दी जा चुकी है और उनका लक्ष्य उत्तराखंड की सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कर्मियों को यह परीक्षण देने का है ।