देहरादून: कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए दिनांक 30 सितम्बर 2018 को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क बहु-विषेशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रेस क्लब, देहरादून में किया जायेगा । शिविर के आयोजन से सम्बंधित जानकारी देते हुए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की इस शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ एवं आँखों की जाँच की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इसके साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बी एम डी, बी एम आई जांच की सुविधा एवं सभी तरह के पैथोलॉजी जांच पर 50% का डिस्काउंट मिलेगा । रूपये 4000 का एग्जीक्यूटिव स्क्रीनिंग जांच जिसमे कई तरह के जांच सम्मिलित होती है, इस सम्पूर्ण पैकेज का कूपन भी संस्था द्वारा वितरित किया जायेगा, इस कूपन से माध्यम से पत्रकार बंधू आने वाले दिनों में मात्र 999 रूपये में यह जाँच करवा सकते है ।
शिविर में महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्तन रोग की स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की विशेष टीम द्वारा महिलाओं को स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया जायेगा एवं उनको स्वयं स्तन परिक्षण की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी.
डॉ सुमिता प्रभाकर नें कहा कि पत्रकारों का समाज के उत्थान एवं जागरूकता में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है परन्तु उनके काम की लम्बी अवधि एवं अनिश्चतता के कारण पत्रकार बंधुओ को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने का समय नहीं मिल पाता, इसी को ध्यान में रखते हुए और पत्रकारों के सम्मान में, हम इस शिविर का आयोजन कर रहे हैं। हमारा देहरादून के सभी मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकारों एवं कर्मियों से आग्रह है कि वह इस नि: शुल्क बहु विषेशीय चिकित्सा शिविर की सुविधा का लाभ उठाये।
शिविर में डॉ सुमिता प्रभाकर (स्त्री रोग), डॉ महेश कुडियाल (मस्तिष्क रोग), डॉ बिमल नौटियाल (सामान्य रोग), डॉ राजीव दिवेदी (अस्थि रोग), रस्तोगी डेंटल क्लिनिक (दन्त रोग), सोनी ऑप्टिकल (नेत्र जाँच) की निशुल्क सुविधा देंगे।