लखनऊ: भारत सरकार द्वारा केन्द्र पुरोनिधानित अनुसूचित जाति मेरिट उच्चीकृत योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के छात्रों हेतु यह योजना प्रदेश के राजकीय जुबली इण्टर कालेज लखनऊ, राजकीय इण्टर कालेज, आगरा, राजकीय जुबली इण्टर कालेज गोरखपुर, राजकीय जुबली इण्टर कालेज मुरादाबाद, राजकीय इण्टर कालेज झांसी,राजकीय इण्टर कालेज इलाहाबाद सहित कुल 6 जनपदों के मुख्यालय पर स्थित इण्टर कालेजों में संचालित है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्रों को रेमेडियल कोंचिंग प्रदान कर उनके शैक्षिक अवरोधों को दूर कर उनके मेरिट को उच्चीकृत किया जाता है।
यह जानकारी देते हुए निदेशक समाज कल्याण उ0प्र0 श्री जगदीश प्रसाद ने बताया कि विगत वर्षाे की भांति यह योजना चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में इन चयनित विद्यालयों में संचालित रहेगी। योजनान्तर्गत लाभ पाने के लिए इस वर्ष कक्षा-9 में इन छः राजकीय इण्टर कालेजों में अनुसूचित जाति के 20-20 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि चयन हेतु एक प्रतियोगात्मक प्रवेश परीक्षा इन केन्द्रों पर 30 जून,2019 को आयोजित की जायेगी। जो विद्यार्थी कक्षा-8 की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं तथा परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ है, वह भी प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र होंगे। इच्छुक अनुसूचित जाति छात्र इन विद्यालयों में निःशुल्क पंजीकरण करायें। पंजीकरण के समय तहसीलदार द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र की (प्रमाणित छायाप्रति) जमा करना अनिवार्य होगा।
निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को अन्य योजना के माध्यम से मिलने वाली सुविधा, यदि कोई है, से वंचित कर दिया जायेगा अर्थात लाभ अनुमन्य नहीं होगा। परीक्षा के आधार पर कक्षा-9 में प्रवेश हेतु रेमेडियल कोचिंग की व्यवस्था रहेगी। यह छात्र अपनी वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आगामी वर्षों में कक्षा-10, 11 व 12 में प्रवेश लेकर इस योजना में लाभान्वित होते रहेंगे। उन्होने यह भी बताया कि योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को रू0 900/- प्रतिमाह (10 माह के बोर्डिग व लाजिंग) – रू0 9,000/-,प्रत्येक छात्र को रू0 300/- प्रतिमाह (10 माह हेतु पाकेट मनी)- रू0 3,000/-, प्रत्येक छात्र को बुक व स्टेशनरी हेतु प्रतिवर्ष- रू0 3000/-, प्रधानाचार्य/अध्यापक हेतु रू0 10000/- वार्षिक/छात्र (10 माह हेतु कोचिंग व अन्य व्यवस्था), इस प्रकार छात्र को कुल रू0 15,000/- की वित्तीय सुविधा तथा प्रधानाचार्य/अध्यापकहेतु रू0 10,000/- वार्षिक प्रति छात्र की दर से 10 माह हेतु रेमेडियल कोचिंग व अन्य व्यवस्थाओं हेतु उपलब्ध/प्रदान किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि विशेष जानकारी हेतु उपरोक्त राजकीय इण्टर कालेजों के प्रधानाचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है।